Showing posts with label Kaifi Aazmi. Show all posts
Showing posts with label Kaifi Aazmi. Show all posts

Saturday, August 21, 2010

दायरा , first part of a poem by Kaifi Aazmi

रोज़ बढ़ता हूँ जहां से आगे
फिर वहीं लौट के आ जाता हूँ
बारहा तोड़ चुका हूँ जिन को
इन्हीं दीवारों से टकराता हूँ
रोज़ बसते हैं कई शहर नए
रोज़ धरती में समा जाते हैं
जल-जलों में थी ज़रा सी गिरह
वो भी अब रोज़ ही आ जाते हैं

जिस्म से रूह तलक रेत ही रेत
न कहीं धूप न साया न सराब
कितने अरमां है किस सेहरा में
कौन रखता है मजारों का हिसाब
नफ्ज़ बुझती भी भड़कती भी है
दिल का मामूल है घबराना भी
रात अँधेरे ने अँधेरे से कहा
इक आदत है जिए जाना भी